entertainment-news

अजय देवगन ना होते तो क्या शाहरुख से कर लेती शादी?, फैन ने काजोल से पूछा ये अटपटा सवाल

Written by plusnews24

बॉलीवुड की जानी मानी हिरोइन काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी को लोगों ने बहुत सराहा हैं। लोगों को उनके बीच की केमिस्ट्री बहुत पसंद आती है और रियल लाइफ में दोनों अच्छे दोस्त भी हैं। दोनों की फिल्में देखकर एक समय था जब लोग उनको सच में पति पत्नी समझने लगे थे। इसी क्रम में एक फैन ने काजोल से पूछा था कि अगर उनके जीवन में अजय देवगन ना आते तो क्या वो शाहरुख खान से शादी कर लेतीं? फैन के इस सवाल का काजो ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया था।

‘आस्क मी एनिथिंग’ में हुआ खुलासा

बता दें कि इंस्टाग्राम पर काजोल ने ‘आस्क मी एनिथिंग’ नाम से एक सेशन शुरू किया, इसमें सभी फैन्स ने उनसे अपने अपने सवाल किये। काजोल ने वादा किया था कि वो सभी के सवालों का जवाब भी देंगी। इसके बाद फैंस ने सवाल जवाब करना शुरु कर दिया। काजोल ने हर एक सवाल का जवाब दिया।

काजोल से एक फैन ने सवाल किया कि “अगर अजय देवगन न होते तो क्या आप शाहरुख खान से शादी कर लेतीं?” फैन ने प्रश्न के साथ ब्रेकेट में आगे लिखा, “आप ने कहा था कि आप हर सवाल का जवाब देंगी।” इस सवाल के जवाब में काजोल ने लिखा, “क्या ऐसा नहीं होता है कि पुरुष पहले प्रपोज करते हैं।”

एक फैन ने काजोल से उनकी और शाहरुख खान की दोस्ती को लेकर भी सवाल करते हुए लिखा कि, “अपनी और शाहरुख खान की बॉन्डिंग को एक वाक्य में बयां कीजिए।” इस पर एक्ट्रेस ने जवाब में लिखा, “जिंदगी भर के लिए दोस्त।”

काजोल से थी शाहरुख को नफरत

बाजीगर फिल्म के सेट पर काजोल से शाहरुख खान की दोस्ती की शुरुआत हुई। इससे पहले शाहरुख खान काजोल से नफरत करते थे। उन्होंने आमिर खान को भी उनके साथ काम न करने क सलाह भी दी थी।

बता दें कि जब वरुण धवन ने दोनों की फिल्में देखी थी तो वो उन दोनों को सच में पति-पत्नी समझ बैठे थे। वरुण ने इस बात के बारे में एक रिएलिटी शो पर बात की थी। वरुण धवन ने बताया था कि जब वह शाहरुख खान के घर चंदा लेने के लिए गए तो वहां उन्होंने गौरी खान को देखा, जिससे वह काफी हैरान हो गए थे।

About the author

plusnews24

Leave a Comment