MS Dhoni) की कप्तानी में चैन्नई सुपर किंंग्स ने आईपीएल सीजन 16 की पहली जीत दर्ज कर लिए है। यह जीत लखनऊ के खिलाप चैन्नई के चौपॉक स्टेडियम में नसीब हुई। सीएसके ने राहुल एंड कम्पनी को रोमांचक मुकाबले में 12 रनों हाराया। हालांकि, धोनी को इस मैच में जीत तो जरूर मिली लेकिन, वह अपने तेज गेंदबाजो से काफी ज्यादा निराश दिखाई दिए। खसतौर पर तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ,से जिन्होंने मैच में नो-बॉल और वाइड बॉल की बौछार ही कर दी। इसी बीच माही प्रेजेंटेशन में गेंदबाजो की क्लास लेते हुए नजर आए। आईए जानते है कि उन्होंनें क्या कुछ कहा।
वाईड गेंदो पर करना होगा काबू-MS Dhoni
लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में चैन्नई सुपर किंग्स की टीम काफी मुशक्कत के बाद मुकाबला जीतने में कामयाब रही। हालांकि, जीतना अच्छा बल्लेबाजों ने खेला उतनी खराब गेंदबाजी देखने को मिली। वो तो भला हो स्पिनर गेंदबाज मोईन अली का जिन्होंने मुकाबले में सर्वाधिक 4 विकेट लेकर लखनऊ की कमर तोड़ कर रख दी। इसी बीच धोनी (MS Dhoni ) ने बतचीत करते हुए कहा कि,
“शानदार उच्च स्कोरिंग खेल। हम सभी सोच रहे थे कि विकेट कैसा होगा। यह एकदम सही पहला गेम था जो हो सकता था। मैंने सोचा कि यह बहुत धीमी होगी। लेकिन यह ऐसा विकेट था जहां आप रन बना सकते थे। मैं विकेट से काफी हैरान था। लेकिन हमें देखना होगा कि क्या हम मैच के बाद इस तरह का विकेट बना सकते हैं। तेज गेंदबाजी में हमें थोड़ा सुधार करने की जरूरत है। परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करने की जरूरत है।
धोनी ने कप्तानी छोड़ने के संकेत देते हुए कहा,
महत्वपूर्ण यह है कि विपक्षी गेंदबाज क्या कर रहे हैं इस पर नजर रखी जाए। एक और बात यह है कि उन्हें नो बॉल या अतिरिक्त वाइड फेंकनी होगी। या उन्हें नए कप्तान के तहत खेलना होगा। यह मेरी दूसरी चेतावनी होगी और फिर मैं रवाना हो जाऊंगा। हमारे रन बनाने का एकमात्र कारण था कि पिच की सतह एक दम सपाट थी और गेंद बल्ले पर आ रही थी।”
सीएसके को मिली पहली जीत
कप्तान धोनी (MS Dhoni) को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला था। जिसे उन्होंने दोनों हाथो से कबूला। सीएसके की टीम ने धुआधार बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के गेंदबाजी की जमकर खबर ली। इस दौरान तेज गेदबाज मार्क वुड हर किसी बल्लेबाज के निशाने पर रहे। यहा था कि धोनी ने उन्हें 2 गेंदो पर 2 लगातान गगनचुंबी छक्के जडे।
इन छक्को के बूते सीएसके ने निर्धारित 20 ओवरो में विपक्षी टीम के सामने 218 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। जिसे हासिल करने में लखनऊ की टीम के पसीने छूठ गए। केवल काइल मैयर्स की 53 रनों की विस्फोटक पारी को छोड़ दे तो कोई भी बल्लेबाजी ज्यादा रन नहीं बना सका और 2 ओवर में केवल 205 रन ही बना सके और 12 रनों सेहार का मुंह देखना पड़ा।