इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से पहले ही उसपर इंजरी नाम का ग्रहण लग गया है. कई टीमों पर इसका असर दिख रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी चोटिल होने के कारण लीग से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह नीतीश राणा को कप्तान बनाया गया है.
नीतीश राणा लंबे समय से कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं लेकिन पहली बार वो इस टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं चंद्रकांत पंडित के तौर पर टीम को नया कोच भी मिला है. नए सीजन में नए सफर से पहले ये दोनों माता के दर्शन करने पहुंचे.
नीतीश राणा और चंद्रकांत मंगलवार को नवरात्रों के बीच काली मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे. दोनो ने कोलकाता के कालीघाट मंदिर में पूजा-पाठ किया. केकेआर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों की कई तस्वीरें शेयर की हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में उतरी थी. उन्होंने यहां 14 मैचों में से छह में जीत हासिल की थी. शानदार शुरुआत के बावजूद 12 अंकों के साथ वो सातवें स्थान पर रही और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई. नए कोच और नए कप्तान के साथ टीम कुछ बेहतर करना चाहेगी.
पिछले तीन सीजन में केकेआर ने चार बार अपना कप्तान बदला है. नीतीश राणा से पहले पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर कप्तान थे. वहीं उससे पहले ऑयन मॉर्गन और दिनेश कार्तिक भी इस टीम की कमान संभाल चुके हैं. 2018 से केकेआर जुड़े हुए राणा को पहली बार ये मौका मिला रहा है. राणा घरेलू क्रिकेट में दिल्ली कप्तानी कर चुके हैं.