जारी हुए नए रेंटिंग के साथ ये भी बताया कि किस देश का पासपोर्ट होल्डर बिना पहले वीजा लिए कितने ट्रेवल डेस्टिनेशन्स पर जा सकते हैं. नए आकड़े के अनुसार सबसे ज्यादा मजबूत पासपोर्ट जापान का बताया जा रहा है. यहां के नागरिक वीजा फ्री या वीजा-ऑन-अरावइल द्वारा मिली सुविधा के अनुसार वर्ल्ड में 193 प्लेसों पर जा सकते हैं. सूची में दूसरे नंबर पर सिंगापुर है जहां के लोग 192 प्लेस पर घूमने जा सकते हैं. लिस्ट में भारत का नंबर 84वां है. भारत के नागरिक वीजा फ्री या वीजा-ऑन-अरावइल 58 स्थानों पर जा सकते हैं. लिस्ट में सबसे वीक पासपोर्ट अफगानिस्तान का है जो 110वें स्थान पर है. अफगानिस्तान के नागरिक वीजा फ्री/वीजा ऑन अरावइल सिर्फ 26 ज्ञंतव्यों की यात्रा ही कर सकते हैं.
जारी हुई टॉप 10 शक्तिशाली पासपोर्टों और 10 सबसे कमजोर पासपोर्टों की रैंकिंग
2021 के बेस्ट पासपोर्ट
- जापान (193 जगह)
- सिंगापुर (192)
- जर्मनी, दक्षिण कोरिया (191)
- फिनलैंड, इटली, लग्जमबर्ग, स्पेन (190)
- ऑस्ट्रिया, डेनमार्क (189)
- फ्रांस, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, पुर्तगाल, स्वीडन (188)
- बेल्जियम, न्यूजीलैंड, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट्स (187)
- चेक रिपब्लिक, ग्रीस, माल्टा, नॉर्वे (186)
- ऑस्ट्रिया, कनाडा (185)
- हंगरी, लिथुआनिया, स्लोवाकिया (183)
2021 के 10 सबसे कमजोर पासपोर्ट
- कोसोवो, लीबिया (40)
- उत्तर कोरिया (39)
- नेपाल (38)
- फिलिस्तीनी क्षेत्र (37)
- सोमालिया (34)
- यमन (33)
- पाकिस्तान (32)
- सीरिया (29)
- इराक (28)
- अफगानिस्तान (26)