राजनीतिक

कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा चपेट में आ रहे युवा, जानें इसकी वजह

Written by plusnews24

कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार को मंत्रियों की बैठक हुई है। बैठक (Meeting) में रखे गए आकड़े के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा युवाओं को अपना निशाना बना रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यह बताया गया कि अब तक कोरोना से सबसे ज्यादा युवा आबादी (Young population) चपेट में आ रही है। इस चपेट में 11 राज्यों में युवा शामिल है। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के निदेशक सुजीत सिंह ने मंत्रियों को इस बात की जानकारी दी कि 11 राज्य जो सर्वाधिक प्रभावित हैं उनसे संक्रमित होने वाले लोगों की उम्र 15 से 44 साल है।

वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की मौते हो रही हैं। मौत के आकड़े तो पहले की तरह है लेकिन संक्रमित लोगों की संख्या तेजा से बढ़ रही है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 149 जिलों में सात दिनों से, 8 जिलों में 14 दिनों से और 3 जिलों में 21 दिनों से कोरोना के एक भी नया केस सामने नहीं आया है। वहीं, 63 जिलों में बीते 28 दिनों में एक भी एक्टिव केस सामने नहीं आया है।

अस्पतालों के बुनियादी ढांचे में बढ़त 
हर्षवर्धन ने कहा कि भारत ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए अपने अस्पतालों के बुनियादी ढांचे में काफी बढ़त हुई है। 2084 समर्पित कोविड अस्पतालों में 468974 बेड हैं। इनमें से 89 अस्पताल केंद्र और 1995 विभिन्न स्टेटो की ओर से संचालित हैं। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार 4.68 लाख कोविड बेड में से 263573 पृथकवास, 50408 आईसीयू और 154993 ऑक्सीजन-समर्थित बेड हैं। 4043 समर्पित कोविड हेल्थ सेंटर स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 85 केंद्र, जबकि 3958 राज्यों की ओर से शुरू किए गए हैं। इन स्वास्थ्य केंद्रों में 357096 बेड हैं, जिनमें 231462 पृथकवास, 25459 आईसीयू और 100175 ऑक्सीजन-सहित बेड शामिल हैं।

टीकों का उत्पादन बढ़ाने की कोशिश जारी
नीति आयोग के मेम्बर (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने टीकाकरण के संबंध में जनसंख्या प्राथमिकता के बारे में वैश्विक स्तर से समझाया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र का कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान इसी प्राथमिकता के आधार पर निर्देशित किया है। पॉल ने मौजूदा टीकों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए भी बड़े प्रयासों को रेखांकित किया। हुई बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे शामिल हुए थे।

About the author

plusnews24

Leave a Comment