News राजनीतिक

कोरोना ने मचाई तबाही, एक दिन में मिले तीन लाख से अधिक मामले, मौतों का आंकड़ा भी हुआ दो हजार के पार

Written by plusnews24

कोरोना महामारी को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मंगलवार को देर रात मिले आंकड़ों पर गौर करें तो बीते 24 घंटे में 2,94,115 नए मामले सामने आये। वहीं 1,66,520 मरीज हुए स्वस्थ हुए और 2,020 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इस आंकड़े ने महाराष्ट्र में सबसे अधिक 519, दिल्ली में 277, छत्तीसग़़ढ में 191, उत्तर प्रदेश में 162, कर्नाटक में 149, गुजरात में 121 और मध्य प्रदेश में 77 लोगों की जान गयी।

करोड़ 56 लाख नौ हजार के पार हुआ आंकड़ा

गौरतलब है कि देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 56 लाख नौ हजार को पार कर गई है जिनमें में एक करोड़ 32 लाख 69 हजार से ज्यादा मरीज पूरी तरह से हो स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 1,82,570 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 21,50,119 हो चुकी है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंक़़डों के अनुसार कुल संक्रमितों की संख्या 1.53 लाख थी। स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 1.31 करोड़ और मृतकों की संख्या 1,80,530 थी।

विस्फोटक स्थिति

सोमवार को देश भर में 15,19,486 नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही देश में अब तक कुल 26 करोड़ 94 लाख 14 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है। महाराष्ट्र के साथ ही दिल्ली, केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसग़़ढ में कोरोना महामारी से विस्फोटक स्थिति पैदा हो गई है। महाराष्ट्र में एक दिन में 62 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। केरल में हर रोज 20 हजार नए केस दर्ज किये गए। दिल्ली में भी 28 हजार से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। गोवा में पहली बार हजार से ज्यादा ([1,160) नए केस सामने आये हैं और 26 लोगों की मौत हुई।

लाकडाउन जैसी सख्त पाबंदियां

देश भर में कोरोना के ब़़ढते मामलों को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने राज्य में रात का कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है। राजस्थान ने भी तीन मई तक के लिए लाकडाउन जैसी सख्त पाबंदियां लगा दी गई हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में 22 से 29 अप्रैल तक लाॅकडाउन का ऐलान किया है। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इसे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तौर पर मनाया जाएगा। झारखंड में पांच हजार से ज्यादा नए मामले सामने आये हैं वहीं 45 लोगों की मौत हो चुकी है।

About the author

plusnews24

Leave a Comment