News हेल्थ

गर्मियों में पुदीना है वरदान, जानिए इसके अद्भुत फायदे

Written by plusnews24

पुदीना एक ऐसा पौधा है जिसको आप घर की छोटी जगहों और गमलों में भी उगा सकते हैं वैसे तो पुदीने को ऐसी जगहों पर उगाया जाता है जहां पर पुदीने को बराबर लगातार मात्रा में पानी मिलता रहे भारत की धरती माता हमें समय-समय पर ऐसे फल और सब्जियां देती रहती है जो हमारे शरीर के लिए अमृत के समान होते हैं इन पदार्थों के नियमित इस्तेमाल से बीमारियां दूर होती है और आने वाली बीमारियों से बचा भी जा सकता है पुदीना भी एक ऐसा ही खाद्य पदार्थ है जिसका गर्मियों में नियमित रूप से सेवन करने से शरीर को बहुत से फायदे प्राप्त होते हैं।

याददाश्त में लाभ

अगर किसी व्यक्ति को कोई भी चीज बहुत ही मुश्किल में याद रहती है तो ऐसी स्थिति में पुदीने की चाय पीना फायदेमंद होता है क्योंकि एक अध्ययन में इस बात का पता चला है कि पुदीने की चाय स्वस्थ वयस्कों की याददाश्त लंबी अवधि के लिए सुधार सकती है।

About the author

plusnews24

Leave a Comment