हर इंसान अपने जीवन में सफल होना चाहता है लेकिन कई लोग अपने राज हर किसी के सामने खोल देते हैं। भारत की चर्चित कथावाचिका जया किशोरी (Jaya Kishori) बताती हैं कि भूलकर भी खुद से जुड़ी 5 चीजों की जानकारी किसी को नहीं देनी चाहिए। इससे तरक्की में अड़चनें आने लगती हैं। वैसे जया किशोरी मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) भी हैं और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती हैं। आए दिन जया किशोरी की प्रेरक बातों की वीडियोज इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं और लोग भी उन्हें काफी पसंद करते हैं।
कम लोग जानते हैं कि जया किशोरी ने सिर्फ 7 साल की छोटी सी उम्र में अपना आध्यात्मिक करियर शुरू कर दिया था। तो आइए जानते हैं कि वो कौन-सी 5 बातें हैं जिन्हें किसी भी इंसान को गुप्त ही रखना चाहिए।
लव लाइफ की बातें
जया किशोरी बताती हैं कि भूलकर भी अपनी लव लाइफ से जुड़ी बातें किसी के साथ साझा नहीं करनी चाहिए। जो लोग लव लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करते हैं उनके रिश्तों में खटास आने लगती है। इसलिए लव लाइफ को जितना हो सके पर्सनल रखना चाहिए। खासतौर से एक-दूसरे की कमी और अच्छाई के बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए।
घर परिवार की बातें
हर किसी के परिवार में कुछ न कुछ परेशानी होती है। लेकिन परिवार की परेशानियों के बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए। जो लोग अपने परिवार से जुड़ी बातें अन्य लोगों को बताते हैं उनके पारिवारिक संबंध बिगड़ सकते हैं। क्योंकि अधिकतर लोग गलत सुझाव देने लगते हैं या पीठ पीछे आपका मजाक बनाते हैं। जिससे आपका मान-सम्मान भी कम होता है। इसलिए परिवार से जुड़ी परेशानियां और कोई बड़ी खुशी के बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए। अक्सर लोग दूसरों की खुशियों से भी जलते हैं।
किसी को न बताएं अपने फैसले
आप अपने जीवन में क्या कर रहे हैं और आगे क्या करने वाले हैं इसके बारे में किसी को न बताएं। जब तक आप अपने जीवन की निजी बातें किसी के साथ साझा नहीं करेंगे तब तक किसी को पता नहीं चलेगा। इसलिए अपने अगले स्टेप के बारे में किसी को न बताएं, अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे काम में अड़चनें आने लगती हैं। कोई भी काम बिना ढिंढोरा पीटे करें। जितना कम लोगों को आपकी योजना के बारे में पता होगा उतनी ही ज्यादा आपको सफलता मिलेगा।
इनकम
कई लोगों को दूसरी की पर्सनल लाइफ में घुसने का शौक होता है। इस तरह के लोग इनकम के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। पर जया किशोरी बताती हैं कि अपनी कमाई के बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए। फिर चाहे आपकी कमाई ज्यादा हो या कम। क्योंकि आप कितना कमाते हैं ये सुनकर कुछ लोग नफरत कर सकते हैं तो कुछ लोग आपके धन का दुरुपयोग करने के बारे में सोच सकते हैं। वैसे भी इस संसार में ऐसे बहुत कम लोग हैं जो दूसरों की खुशियों में खुश होते हैं।