entertainment-news News लाइफस्टाइल

जानिये कैसी है मनोज तिवारी की प्रेम कहानी, पहली पत्नी रानी से क्यों हुआ था तलाक?

Written by plusnews24

भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी 50 साल की उम्र में एक बार फिर पिता बन गए हैं। ऐसे में मनोज तिवारी की पर्सनल लाइफ इन दिनों खासा चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है। मनोज तिवारी की पत्नी सुरभि ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है।

ऐसे में मनोज तिवारी ने अपनी दूसरी शादी को लेकर एक नया खुलासा किया है। बता दे मनोज तिवारी की पहली पत्नी रानी से उनका तलाक 10 साल पहले हो गया था।

बेटी से करते हैं बेहद प्याद

मनोज तिवारी ने अपने और पहली पत्नी के रिश्ते को लेकर हमेशा यही कहा है कि दोनों के बीच के रिश्ते काफी अच्छे थे। दिल्ली में रहने के बावजूद भी मैं और बेटी जिया एक दूसरे के हमेशा संपर्क में रहते हैं। मनोज तिवारी ने बताया कि जिया हमेशा से अपनी मम्मी रानी के साथ ही रहती है।

कभी नहीं चाहते थे पहली पत्नी से तलाक

मनोज तिवारी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि वह अपनी पहली पत्नी से बेहद प्यार करते हैं और कभी उनसे अलग नहीं होना चाहते था। मनोज ने कहा था कि वह अपनी पहली पत्नी के दबाव के चलते ही उनसे अलग हुए थे। रानी ने उन पर तलाक का दबाव बनाया था। और इसका कारम था उनका और श्वेता तिवारी का नाम एक -साथ जुड़ना।

मनोज तिवारी ने बताया कि बिग बॉस के दौरान जब श्वैता संग नाम जुड़ा तो इसके बाद कई बार तलाक की वजह चर्चा में रही। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी श्वेता तिवारी के चलते पति मनोज तिवारी से बेहद नाराज रहती थीं और श्वेता की ही वजह से उन्होंने मनोज तिवारी से अलग होने का फैसला लिया, जिसके बाद साल 2012 में दोनं अलग हो गए।

बेटी के कहने पर की दूसरी शादी

मनोज तिवारी ने दूसरी शादी को लेकर कहा कि मैंने अपनी बेटी जिया के कहने पर ही दूसरी शादी की थी। मनोज तिवारी ने बताया कि सुरभि से शादी का फैसला काफी जल्दबाजी में करना पड़ा था। सुरभि और मनोज तिवारी की शादी अप्रैल के लॉकडाउन में हुई और वह उनका म्यूजिक का काम संभालती थी।

मनोज तिवारी ने बताया कि दरअसल सुरभि पर पेशे से एक सिंगर है और वह मेरी कुछ म्यूजिक वीडियोस के गाने भी गा चुकी है। मेरी बेटी जिया और सुरभि के बीच रिश्ते काफी अच्छे थे। ऐसे में जब मेरी बेटी ने सुरभि से शादी करने के लिए कहा तो मैंने उनकी बात मान ली।

बड़ी बेटी ही करेगी नामकरण

वही मनोज तिवारी से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी बेटी का कोई नाम सोचा है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरी बेटी जिया ने यह हक मुझसे छीन लिया है। दिल्ली आने के बाद वह उसका नाम खुद ही रखेगी। मनोज तिवारी ने कहा फिलहाल अब तक दोनों बहनों की मुलाकात नहीं हुई है।

जिया ने केवल वीडियो कॉल के जरिए ही बच्ची को देखा है। मैं भी हर 15 से 20 दिन में मुंबई आता जाता रहता हूं। मैं अपनी बेटी जिया से काफी करीब हूं और हम हमेशा एक दूसरे के टच में रहते हैं।

About the author

plusnews24

Leave a Comment