News राजनीतिक

दूसरी लहर से बढ़ी लोगों की टेंशन सामने आया आकड़ा, 24 घंटे में दर्ज हुए 2,60,553 नए मामले

Written by plusnews24

रिकॉर्ड के अनुसार, शनिवार को इस अवधि में 1493 मरीजों की मौत हो गई। लगातार दूसरे दिन मौतों के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं क्रोना की पहली लहर में 1 दिन में सबसे अधिक मौत का आंकड़ा 1290 था। जो 16 सितंबर को दर्ज किया गया था लेकिन कोरोनावायरस की दूसरी लहर में 1 दिन में 1341 एक्टिव केस का आंकड़ा 1 दिन पहले ही टूट चुका है। अभी तक देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,77, 168 हो गई है। कोरोना वायरस का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या करीब 18 लाख हो गई है उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,95, 278 दर्ज की गई जो संक्रमण के कुल मामलों का करीब 12.14% है।

ठीक होने वाले मरीजों की संख्या घटकर 86 पॉइंट 6 फ़ीसदी हुई

कोरोना वायरस से सही होने वाले लोगों की दर घटकर 86 पॉइंट सिक्स प्रतिशत हो गई है इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,28,03,791 हो गई है और मरने की दर गिरकर 1.22 प्रतिशत हो गई है।

8 राज्यों में 78 फ़ीसदी मौतें

देश में 24 घंटों के दौरान जिन 1493 लोगों की मौत हुई है उनमें से सबसे अधिक 419 महाराष्ट्र से हैं। दिल्ली में 167, छत्तीसगढ़ में 159, उत्तर प्रदेश में 120, गुजरात के 97, कर्नाटक के 80 एम.पी के 66 और पंजाब के 62 लोगों की मौत हुई है कुल मौतों में से 78.36 फ़ीसदी इन 8 राज्यों से हैं।

इन स्टेटो ने बढ़ाई चिंता

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में कोरोनावायरस के 7.32 प्रतिशत ने मामले महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित 10 प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों में आए। 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 63, 729 तथा यूपी में 27360 और दिल्ली में 19 886 नए मामले आए हैं देश में कुल उपचाराधीन मरीजों में से 65 पॉइंट 0 2% मरीज महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश कर्नाटक और केरल में हैं। सिर्फ महाराष्ट्र में ही देश के कुल उपचाराधीन मरीजों में से 38.09% मरीज हैं।

About the author

plusnews24

Leave a Comment