News राजनीतिक

देश के इन हिस्सों में 26 मई को फिर मचेगी तबाही, मौसम विभाग ने चेताया- विनाशक होगा ‘यास’

Written by plusnews24

देश अभी चक्रवाती तूफ़ान ‘तौकते’ की तबाही से पूरी तरह से उबर भी नहीं पाया है कि एक दूसरा चक्रवाती तूफ़ान ‘यास’ तबाही मचाने आ रहा है। मौसम विभाग ने इस तूफ़ान को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है जिसके चलते 26 मई की सुबह के आसपास के इलाकों में भीषण चक्रवाती तूफान आने की आशंका है। यह चक्रवाती तूफ़ान पश्चिम बंगाल, उत्तर ओडिशा और बांग्लादेश के तटों पर भीषण तबाही मचाएगा।

चक्रवाती तूफ़ान ‘यास’ के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जी के दास ने बताया कि यह चक्रवात 26 मई की शाम पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पड़ोसी देश के तटों की ओर बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और बांग्लादेश के तटों पर 26 मई की सुबह से 90-से100 किमी प्रति घंटे या फिर 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी लेकिन शाम तक इसमें और तेजी आ सकती है। ​इधर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद नौसेना ने इस तूफ़ान से निपटने की तयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि नौसेना ने संभावित सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों जहाजों और विमानों को तैयार रखा है ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल मदद पहुंचाई जा सके।

नौसेना ने तैयारी पूरी की 

जानकारी के मुताबिक नौसेना के चार जहाज आपदा राहत ,गोताखोरी और चिकित्सीय सुविधा तैयार हैं। साथ ही मौजूदा संसाधनों को बढ़ाने के लिए आठ बाढ़ राहत दल और चार गोताखोर दल ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तैनात हैं। चेन्नई के पास भी आईएनएस राजाली में हवाई सर्वेक्षण और आवश्यकतानुसार राहत सामग्री पहुंचाने के लिए विमानों को तैयार रखा गया है।बता दें कि हाल ही में आये चक्रवाती तूफ़ान तौकते से केरल, ​मुंबई और तमिलनाडू में जमकर तबाही मचाई थी इस तूफ़ान के कई लोगों की जान  गयी थी।

About the author

plusnews24

Leave a Comment