छोटे पर्दे पर कोमोलिका का किरदार निभाकर सुर्ख़ियों में आयी उर्वशी ढ़ोकलिया (urvashi dhokalia) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करने के साथ ही अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से भी फैंस से शेयर करती हैं। उर्वशी ने बहुत कम उम्र में ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने कई सीरियल्स में बेहतरीन किरदार निभाए और घर-घर में अपनी पहचान बनाई।एक्टिंग की दुनिया में काफी बुलंदियों को छूने वाली एक्ट्रेस उर्वशी ढ़ोकलिया (urvashi dhokalia) की निजी जिंदगी में काफी उथल पुथल रही। उर्वशी ने मात्र 15 साल की उम्र में घरवालों के खिलाफ जाकर लव मैरिज (love marriage) कर ली थी और 16 साल की उम्र में वह प्रेग्नेंट हो गयी थी। हालांकि जब वह प्रेग्नेंट थी तभी उनका तलाक हो गया था।
तलाक के बाद उर्वशी ढ़ोकलिया (urvashi dhokalia) ने जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया। वह उर्वशी ढ़ोकलिया (urvashi dhokalia) अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश करती हैं। बालिग होने से पहले 16 साल की उम्र में ही उर्वशी प्रेग्नेंट हो गईं और जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। उर्वशी ढोलकिया (urvashi dhokalia) के दोनों बच्चे अब 26 साल हो गए हैं। उर्वशी के बच्चे और उनके परिवार व रिश्तेदार चाहते हैं कि वह दोबारा से शादी कर लें लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हैं ।
दोबारा से शादी की बात को लेकर एक्ट्रेस उर्वशी का कहना है कि जब बच्चे या परिवार के दूसरे सदस्य उनसे शादी की बात करते हैं तो मुझे हंसी आती है। वह कहती है कि मैं दोबारा शादी ही नहीं करना चाहती।मालूम हो कि उर्वशी ढ़ोकलिया (urvashi dhokalia) एक्टर अनुज सचदेव के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। हालंकि अब इन दोनों का ब्रेकअप हो चुका है और वह अकेले ही अपने बच्चों की जिम्मेदारी उठा रही हैं।
बता दें कि एक्ट्रेस उर्वशी ढ़ोकलिया (urvashi dhokalia) से साल 1987 में टीवी कि शो ‘श्रीकांत’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वह सीरियल ‘देख भाई देख’, ‘शक्तिमान’, ‘मेहंदी तेरे नाम की’ जैसे सीरियल में भी अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं।