News राजनीतिक

कोरोना की दूसरी लहर बनी सुनामी, 24 घंटे में बढ़ें 2 लाख 16 हजार से ज्यादा नए मामले, 1,182 मरीजों की हुई मौत

Written by plusnews24

भारत में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के 2,16,642 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1,17,825 मामले रिकवर हुए हैं। वहीं 1,182 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 15,63,588 हो गई है। अमेरिका (6,881,571) के बाद भारत ऐसा दूसरा देश बन गया है, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले एक्टिव हैं। वहीं तीसरे नंबर ब्राजील (1,144,613) है।

भारत में कोरोना के केंद्र महाराष्ट्र बना हुआ है। जहां पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 61,695 मामले सामने आये हैं जबकि 349 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या 6,20,060 हो गई है। रूस (269,307) और ब्रिटेन (140,447) से ज्यादा एक्टिव कोरोना केस महाराष्ट्र में हैं।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 14,738, दिल्ली में 16,699, उत्तर प्रदेश में 22,339 छत्तीसगढ़ में 15,256, मध्य प्रदेश में 10,166, गुजरात में 8,152, बिहार में जहां 6,133 और हरियाणा में 5,858 नए मामले सामने आए हैं। देश भर में कोरोना की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं।

महाराष्ट्र में 6,20,060, उत्तर प्रदेश में 1,29,848 छत्तीसगढ़ 1,21,769 और कर्नाटक में 96,561 हजार मामले कोरोना का एक्टिव हैं। देश में हेल्थ सेक्टर बिलकुल चरमरा चुका और वक़्त रहते अगर लॉकडाउन लगाकर हेल्थ सेक्टर को मजबूत नहीं किया गया तो हालात बद से बदतर होने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा।

देश के बड़े जिलों में कोरोना से मरने वालों की संख्या में उछाल देखने को मिल रहा है। जो रोजाना बढ़ता ही जा रहा है। जिला प्रशासन भले ही आंकड़े छुपाने का प्रयास का रहा है लेकिन श्मशान घाट पर पहुंच रहे शव सच बयां कर रहे हैं।

लखनऊ, भोपाल, रांची, दिल्ली सहित देश सैकड़ों ऐसे शहर हैं। जहां श्मशान घाटों पर शव कतार में हैं। लोग घंटों का इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग अब प्रशासन से मदद कम मांग रहे हैं और आपसी सहयोग से एक दूसरे की मदद कर रहे हैं।

About the author

plusnews24

Leave a Comment