cricket

10 साल और 100 विकेट, टूट गया आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, Video

Written by plusnews24

आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट गया है और ये कमाल हुआ आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में, जहां पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम आमने-सामने थी. गुजरात ने पंजाब को 1 गेंद पहले 6 विकेट से हरा दिया. पंजाब की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों फ्लॉप रही . हालांकि इस दौरान पंजाब के गेंदबाज कागिसो रबाडा ने आईपीएल का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने इतिहास रच दिया.

रबाडा ने गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा का शिकार किया और इसी के साथ आईपीएल में उनके 100 विकेट भी पूरे हो गए है. रबाडा आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 64 मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए. रबाडा ने लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है.

सबसे तेज निकले रबाडा

मलिंगा ने 70 मैचों में विकेटों का शतक लगाया था. उन्होंने 2013 में कमाल किया था. अब 10 साल बाद उनका रिकॉर्ड टूटा. रबाडा ना सिर्फ मैच के लिहाज से सबसे तेज 100 विकेट तक पहुंचे, बल्कि गेंदों के लिहाज से भी वो सबसे आगे रहे. उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने में सबसे कम 1438 गेंदें ली. सबसे कम गेंद में 100 आईपीएल विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज ड्वेन ब्रावो हैं. ब्रावो ने 1619 गेंदों में शतक पूरा किया था.

आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी मैच साल
कागिसो रबाडा 64 2023
लसिथ मलिंगा 70 2013
भुवनेश्वर कुमार 81 2017
राशिद खान 83 2022
अमित मिश्रा 83 2014
आशीष नेहरा 83 2017
युजवेंद्र चहल 84 2019

About the author

plusnews24

Leave a Comment