cricket

41 साल के एमएस धोनी और खूंखार हुए, IPL के 20वें ओवर में जमकर कूटते हैं रन, जड़ चुके हैं सबसे अधिक छक्के

Written by plusnews24

महेंद्र सिंह धोनी 41 साल के हो चुके हैं. वे इंटरनेशनल क्रिकेट से 3 साल पहले संन्यास भी ले चुके हैं. ऐसे में आईपीएल 2023 के शुरू होने के पहले से अंदाजा लगा रहा था कि मौजूदा सीजन के बाद वे टी20 लीग से भी संन्यास ले सकते हैं. लेकिन एमएस धोनी जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे लग रहा है कि वे अभी 2-3 साल और खेल सकते हैं. टी20 लीग के 16वें सीजन के 17वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को अंतिम गेंद पर 3 रन से हराया.

राजस्थान रॉयल्स ने 15 साल बाद चेन्नई में सीएसके को मात दी. मैच में राजस्थान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 175 रन का अच्छा स्कोर बनाया. जोस बटलर ने एक बार फिर ताबड़तोड़ पारी खेली और 36 गेंद पर 52 रन बनाए. जबाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 विकेट पर 172 रन ही बना सकी. 20वें ओवर में सीएसके को जीत के लिए 21 रन बनाने थे. एमएस धोनी ने तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के ओवर में 2 छक्के जरूर लगाए, लेकिन ओवर में सिर्फ 17 रन ही बन सका.

एमएस धोनी आईपीएल के इतिहास में 20वें ओवर में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तब 20वें ओवर में 282 गेंद का सामना किया है. 57 छक्के और 49 चौके लगाए हैं. यानी 106 गेंद पर बाउंड्री लगाई है और 538 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए हैं. हार के बाद माही ने कहा कि मिडिल ओवर्स में धीमी बल्लेबाजी और स्ट्राइक रोटेट नहीं करने के कारण हमें हार मिली.

एमएस धोनी का यह सीएसके की ओर से आईपीएल में बतौर कप्तान 200वां मैच था. लेकिन उन्हें जीत नहीं मिल सकी. वे 17 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे. एक चौका और 3 छक्का लगाया. आईपीएल 2019 से धाेनी के प्रदर्शन की बात करें, तो 20वें ओवर में उनका स्ट्राइक रेट 275 का रहा है. धोनी की बल्लेबाजी को लेकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि उनके खिलाफ कोई भी रणनीति काम नहीं करती है. धोनी आईपीएल 2023 में भी 2 चौके और 6 छक्के लगा चुके हैं. वे टीम की ओर से सबसे अधिक छक्के मारने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं.

एमएस धोनी का ओवरऑल टी20 का रिकॉर्ड बेहतरीन है. वे 366 मैच में 7 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. 28 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 135 का है. यह विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक से अच्छा है. इससे उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने 320 से अधिक छक्के भी जड़े हैं. धोनी की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने एकमात्र बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. सीएसके को माही ने आईपीएल के 4 टाइटल दिलाए हैं.

राजस्थान रॉयल्स की जीत में स्पिनर्स ने अहम योगदान दिया. सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन दिए और 2 विकेट भी झटके. इसमें शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे का बड़ा विकेट शामिल है. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. लेग स्पिनर एडम जंपा को भी एक विकेट मिला. अश्विन ने 22 गेंद पर 30 रन भी बनाए थे. वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

आईपीएल 2023 के प्वाइंट टेबल की बात करें, तो राजस्थान रॉयल्स की टीम एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गई है. उसने 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं और उसके 6 अंक हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी 4 में से 3 मैच जीते हैं और उसके भी 6 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट बेहतर होने के कारण संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉप पर है. दूसरी ओर यह चेन्नई सुपर किंग्स की 4 मैचों में दूसरी हार है. टीम 4 अंक के साथ 5वें स्थान पर काबिज है.

About the author

plusnews24

Leave a Comment