वहीं इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को एक दिन में 1025 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। यह आंकड़ा भीअब तक का एक दिन का सर्वाधिक आकंड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,70,731 हो गई है। कोरोना संक्रमितों की ठीक होने की दर भी घटकर 89.51 प्रतिशत रह गई है।
वहीं इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,72,114 पर पहुंच गई है। उपचाराधीन लोगों की संख्या भी बढ़कर 13,60,330 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 9.24 फीसदी है। अब तक 1,23,32,636 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 1.25 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में जिन 1025 कोरोना संक्रमितों की जान गयी है उनमें से महाराष्ट्र से 281, छत्तीसगढ़ से 156, कर्नाटक से 61, उत्तर प्रदेश से 85 और दिल्ली के 81 लोग हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो 12 अप्रैल तक 25,92,07,108 नमूनों की जांच की जा चुकी है इनमें से 14,00,122 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।
सबसे अधिक प्रभावित हैं 10 राज्य
देश में एक दिन में सामने आ रहे संक्रमण के नए मामलों में अधिकतर केस 10 राज्यों से हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान और केरल में रोजाना कोरोना संक्रमितों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 60,212 नए मामले सामने आये। वहीं 18,021 मामले उत्तर प्रदेश में, 15,121 मामले छत्तीसगढ़ में और दिल्ली में 13,468 नए मामले दर्ज किये गए। इन चार राज्यों में कुल नए संक्रमितों में देश की कुल संख्या का 57.9 फीसदी है।
राजस्थान में भी हालात खराब
राजस्थान में दो सप्ताह में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 22 फीसदी के स्तर पर पहुंच गयी है। बीते एक अप्रैल तक कोरोना महामारी की दूसरी लहर में नए मामले एक दिन में एक हजार को पार गए थे। इसके बाद यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है जो सोमवार तक यह 5771 के स्तर पर पहुंच गया है। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बीते एक अप्रैल को 1350 नए मामले आने से राज्य में संक्रमण दर 3. 68 फीसदी थी जो 12 अप्रैल को 21.92 प्रतिशत पर पहुंच गई। आंध्र प्रदेश में मंगलवार कोरोना वायरस के 4,228 नए मामले दर्ज किये गए, जो पिछले छह महीने में प्रतिदिन के सर्वाधिक मामले हैं।