कोरोना महामारी (Pandemic) से पूरा बॉलीवुड एक-एक करके चपेट में आ रहा है। दुनिया में फैली इस महामारी में लोगों का सहारा बनने वाले सोनू सूद भी कोरोना की चपेट में आ गए है। कोरोना की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य (Affected States) महाराष्ट्र हैं। जोकि इस संक्रमण का हब बना हुआ है। बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज इस वायरस की चपेट में आने के बाद घर पर क्वारांटाइन होकर बैठे हैं। खबर आ रही है कि मदद करने वाले सोनू सूद भी कोरोना पॉजिटिव हो गए है। इस बात की जानकारी खुद सोनू सूद ने ट्वीट करके दी है। संक्रमित होने के बाद सारी सावधानियां बरतते हुए, वे खुद को घर पर क्वारंटीन कर रहे हैं।
— sonu sood (@SonuSood) April 17, 2021
ट्वीट करते हुए सोनू सूद ने लिखा है- ‘नमस्कार दोस्तों, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि COVID-19 का मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसलिए मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। चिंता की कोई बात नहीं है। मैं अपना ख्याल रख रहा हूं। चिंता मत कीजिए इससे मुझे आपको मदद करने के लिए और समय मिल गया है। याद रखिए मैं हमेशा आपके साथ हूं।’
सावधानी बरतने की दी सलाह
इससे पहले सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘मैंने सुबह से अपना फोन नहीं रखा है। देशभर से हॉस्पिटल, बेड्स, दवाओं, इंजेक्शंस के लिए हजारों कॉल आ चुके हैं और अब तक मैं उनमें से कईयों को यह उपलब्ध नहीं करा पा रहा हूं। लाचार महसूस कर रहा हूं। स्थिति डरावनी है। प्लीज घर में रहें, मास्क पहनें और खुद को संक्रमण से बचाएं।’
आपको बता दें, इस महामारी के समय हुए लॉकडाउन के दौरान एक्टर सोनू सूद ने कई प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों की बहुत हेल्प करी थी। बीते वर्ष से लेकर सोनू का मदद करने का सिलसिला आज भी वैसे जारी है। लेकिन अब कोरोना महामारी की ऐसी स्थिति देख वह खुद भी हैरान हो गए हैं। सोनू सूद का कहना है कि मैं अपनी तरफ से लोगों की हेल्प करने में कोई कमी नहीं रखूंगा। जब तक हो सकेगा पूरी मदद करने की कोशिश करता रहूंगा।