News पकवान हेल्थ

पपीता नारियल शेक बनाने की विधि

Written by plusnews24

अगर आपको पपीता खाना बेहद पसंद है तो क्यों न अब इसका शेक बनाकर भी पिया जाए. जानें इसे बनाने की विधि…

आवश्यक सामग्री

  • 2 गिलास ठंडा दूध
  • 2 बड़ा चम्मच कद्दूकस किया हुआ नारियल
  • 6 बादाम बारीक कटे हुए
  • आधा कप पपीता (टुकड़ों में कटा हुआ)
  • 1 बड़ा चम्मच चीनी
  • सजावट के लिए
  • 4-5 बारीक कटे बादाम
  • 6-7 किशमिश
विधि

– पपीता नारियल शेक बनाने के लिए सभी सामग्रियों को एक साथ ब्लेंडर में डालकर पीस लें.
– शेक के गाढ़ा और क्रीमी होने तक इसे फेंटते रहें.
– पपीता नारियल शेक तैयार है. फ्रिज में रखकर ठंडा कर किशमिश और बादाम से गार्निश कर सर्व करें.

About the author

plusnews24

Leave a Comment