News राजनीतिक

1 मई से लगेगी 18 साल से अधिक उम्र के हर एक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन, मोदी सरकार ने दिए आदेश

Written by plusnews24

कोरोना की बेकाबू लहर को देखते हुए भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। देश में 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया जाएगा।  संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए केंद्र सरकार से मांग की जा रही थी कि जल्द ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध कराई जाये। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज शाम बुलाई बैठक के बाद ये बड़ा फैसला लिया है। पीएम ने इस दौरान ये भी कहा है कि उसका प्रयास है कि बीते वर्ष की तरह ही सरकार इस बर्ष भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का डोज दे सके।

गौरतलब है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में सोनिया गांधी ने 17 अप्रैल को कोरोना टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार को अपनी प्राथमिकता पर पुनर्विचार करने की मांग की थी। सोनिया गांधी ने कहा था कि टीकाकरण के लिए आयु सीमा को 45 से घटाकर 25 वर्ष किया जाये। तो वहीं मधुमेह, किडनी, अस्थमा और लीवर संबंधी बीमारियों से पीड़ित सभी लोगों को वैक्सीन दी जाए।

बीते रविवार को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश में चल रहे टीकाकरण अभियान को लेकर कई सुझाव दिए थे। पूर्व पीएम ने अमेरिका और यूरोप मे अप्रूव हो चुकी सभी वैक्सीन को सीधे भारत में इस्तेमाल की इजाजत देने की अपील की थी। देश की कितनी प्रतिशत आबादी को टीका लगा है। इसे देखना चाहिए न कि संख्या को देखना चाहिए।

About the author

plusnews24

Leave a Comment