देश में कोरोना की दूसरी लहर ने हर तरफ तबाही मचा रखी है। कोरोना संक्रमितों के साथ ही देश के हर राज्यों और शहरों में मौत का तांडव मचा हुआ है। इस महामारी ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। भारत में कोरोना महामारी के संक्रमण ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है। वर्ल्डोमीटर के अनुसार, बीते 24 घण्टों में यानी की बुधवार रात 12 बजे तक देश में 3,15,478 नए कोरोना संक्रमित मिले। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में संक्रमितों की यह संख्या पूरी दुनिया में सबसे अधिक है। इसके पहले एक दिन में सर्वाधिक नए संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड अमेरिका के पास था, जिसे अब भारत ने पछाड़ दिया।
गौरतलब है के अमेरिका में 8 जनवरी, 2021 को एक दिन में 3,07,570 नए कोविड-19 पॉजिटिव मिले थे। लेकिन अब इस मामले में भारत सबसे आगे निकल गया है। पिछले छह दिनों से हर रोज कोरोना से होने वाली मौत की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है। 24 घंटों में कुल 2101 कोरोना संक्रमितों की जान चली गयी। इसी के साथ देश में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,84,672 के स्तर पर पहुंच गए। भारत में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 1,59,24,732 हो गई है। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 22,84,209 हो गई। है।
कोरोना पॉजिटिव लोगों के स्वस्थ होने की दर काम होकर 84.5 फीसदी रह गई है। आंकड़ों पर गौर करें तो इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1,34,47,040 हो गया है। कोविड-19 से राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर घटकर 1.20 फीसदी हो गई है, लेकिन महाराष्ट्र में यह दर 1.5 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 1.6 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गयी है।
भारत में 24 घंटों के भीतर सबसे अधिक 568 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद दिल्ली में 249, छत्तीसगढ़ में 193, यूपी में 187, गुजरात 125, कर्नाटक में 116, पंजाब में 69 और मध्य प्रदेश में 75 लोगों की जान गयी। इन आठ राज्यों में कुल 1556 मौतें हुईं जो कुल 2101 मौतों का 75.2 प्रतिशत है महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 67,468 नए संक्रमित मामले दर्ज किये गए। इसके बाद यूपी में 33106, दिल्ली में 24638, कर्नाटक में 23558, केरल में 22414 और छत्तीसगढ़ में 14519 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले।