आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने 6 हजार रन पुरे कर लिए हैं। विराट ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में छह हजार रन बनाए हैं। कोहली ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज करने के लिए 188 परियां खेलीं। सीजन के 16वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लगातार चौथी जीत दर्ज की। मुंबई को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान को बैंगलोर ने 10 विकेट से हराया। विराट ने 47 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली जबकि देवदत्त पडीक्कल ने 52 गेंदों पर ताबड़तोड़ 101 रन बनाए।
CHAMPION INNINGS BY A CHAMPION YOUNGSTER! 🤩🤩#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #RCBvRR #DareToDream pic.twitter.com/DLMOEw5G6K
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 22, 2021
राजस्थान रॉयल्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 177 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाए थे, जिसके जवाब में जब विराट और पडीक्कल मैदान में उतरे तो राजस्थान का कोई भी गेंदबाज आरसीबी के लिए परेशानी नहीं खड़ी कर पाया। इस मैच से पहले कोहली के 5,946 रन थे। उन्होंने जैसे ही अपने स्कोर में 54 रन और जोड़े वो आईपीएल के इतिहास में 6 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
Milestone 🔓
6000 Runs in #VIVOIPL for 👑 Kohli 👏👏
Live – https://t.co/dch5R4juzp #RCBvRR #VIVOIPL pic.twitter.com/WxLODwE2zD
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2021
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मौजूदा सीजन काफी अच्छा गया है। शुरुआती चारों मुकाबलों में टीम ने जीत दर्ज की है। इस बार विराट की सेना पिछले सीजन से ज्यादा संतुलित लग रही है। टीम के सभी बल्लेबाज रन बना रहे हैं। इस सीजन टीम किसी एक खिलाड़ी पर डिपेंड नहीं कर रही है। विराट ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जो सही भी साबित हुआ। जोस बटलर (8), मनन वोहरा (7) और डेविड मिलर (0) के विकेट राजस्थान ने सिर्फ 18 रन के स्कोर पर ही खो दिए।
लगातार आरसीबी के गेंदबाज राजस्थान पर भारी पड़ रहे थे लेकिन शिवम दुबे (46), राहुल तेवतिया (40) और रियान पराग (25) ने मिलकर टीम को संभाला और स्कोर 177 रन तक पहुंचाया। लक्ष्य आसान तो नहीं था लेकिन विराट कोहली और देवदत्त पडीक्कल की जबरदस्त बल्लेबाजी के सामने स्कोर छोटा साबित हुआ। आरसीबी ने 16.3 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।