cricket News किक्रेट

आईपीएल – सुपर ओवर में DC ने दर्ज की जीत, पॉइंट टेबल में 7वें नंबर पर पहुंची SRH

Written by plusnews24

आईपीएल के 14वें सीजन का 20वां रोमांचक मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ, जिसमे दिल्ली को जीत मिली। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर धीमी विकेट पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाये। इसके जवाब में हैदराबाद भी 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 159 रन बना सकी। मैच का निर्धारित ओवरों में जब कोई रिजल्ट नहीं निकल पाया तो सुपर ओवर खेला गया।

 

दिल्ली के तरफ से सुपर ओवर में गेंदबाजी अक्षर पटेल ने की। वहीं हैदराबाद के लिए सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने मैदान में डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन उतरे। अक्षर ने एक ओवर में सिर्फ आठ रन ही दिए। इस बीच मैदान की बड़ी स्क्रीन पर दिखाई दिया कि हैदराबाद ने एक शार्ट रन लिया है। इसकी वजह से टीम के स्कोर में आठ की जगह सिर्फ सात रन ही जुड़े गए।

 

दिल्ली को सुपर ओवर में आठ रनों का लक्ष्य मिला। जो छोटा लग रहा था लेकिन राशिद खान की गेंदबाजी के सामने छोटा नहीं था। दिल्ली की तरफ से लक्ष्य के पीछे करने खुद कप्तान ऋषभ पंत, शिखर धवन उतरे। टीम ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की तो अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुँच गई है। दिल्ली ने अब तक इस सीजन पांच मैच खेले हैं, जिसमे से 4 में जीत दर्ज की है।

 

हैदराबाद के लिए आईपीएल का मौजूदा सीजन बेहद खराब गया है। टीम ने पांच में से चार मैचों में हार का सामना किया है। आज के मैच में भी शुरुआत टीम की अच्छी नहीं रही। डेविड वार्नर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद जॉनी बेयरस्टो (38) और केन विलियमसन (66) ने टीम को संभालने की कोशिश तो की लेकिन टीम का अन्य कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया।

 

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो सही साबित हुए। शिखर धवन (28) और पृथ्वी शॉ (53) की सलामी जोड़ी ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी। इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे ऋषभ पंत (37) और स्मिथ (34) ने अंतिम ओवर में तेज बल्लेबाजी करते हुए। टीम का स्कोर 20 ओवरों में 159 तक पहुंचाया।

About the author

plusnews24

Leave a Comment