यदि किसी इन्सान की हथेली में शनि रेखा मणिबंध से शुरू होकर सीधे चलकर उंगली के नीचे वाले हिस्से जिसे शनि पर्वत कहा जाता है वहां पर आकर मिलती तो काफी सफलता हासिल करता है। अगर किसी की हथेली में यह रेखा बिना रुकावट के शनि पर्वत तक आती है तो ऐसा व्यक्ति अपने जीवन में बहुत धन कमाता है। वहीं अगर किस व्यक्ति की हथेली में शनि पर्वत पर कोई तिल बना हुआ है तो भी व्यक्ति खूब पैसे कमाता है अच्छी मान-प्रतिष्ठा पाता है। ऐसे व्यक्ति बहुत ही कम समय में काफी ऊंचा मुकाम हासिल कर लेता हैं।
वहीं अगर किसी व्यक्ति की हथेली में शनि पर्वत पर एक से ज्यादा रेखाएं हो या फिर जालनुमा कोई आकृति हो तो इसे शनि की दशा माना जाता है। इसे अच्छा नहीं माना जाता है। यह इस बात की तरफ इशारा करती है कि व्यक्ति के जीवन में हमेशा कोई न कोई परेशानी बनी रहती है। वहीं अगर किसी व्यक्ति की हथेली में मणिबंध कोई रेखा निकलकर शनि पर्वत पर जाने से पहले ही रुक जाती हो तो व्यक्ति को नौकरी और व्यापार में की तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। अगर किसी व्यक्ति के हथेली पर शनि पर्वत ऊंचा उठा हुआ है और उस पर्वत पर कोई रेखा एकदम साफ और स्पष्ट रूप से बनी है तो यह राजयोग का संकेत माना जाता है। ऐसे व्यक्तियों की गिनती धनाढ्य लोगों में होती है।