cricket

66666….. हार्दिक पांड्या के घमंड को 55 लाख के खिलाड़ी ने 1 ओवर में कर डाला चूर-चूर, 5 गेंदों में 30 रन ठोक KKR को दिलाई शानदार जीत

Written by plusnews24

गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच इस सीजन का 13वां मुकाबला खेला गया। जिसमें गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। जिसके जवाब में कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर (83) के अर्धशतक और रिंकू सिंह की अंतिम ओवरो में तूफानी पारी की बदौलत 3 विकेट से जीत हासिल कर ली।

इस मैच में गुजरात टाइटंस की कप्तानी राशिद खान कर रहे थे, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान नितीश राणा के हाथों में थी। वहीं इस मुकाबले को जीतकर कोलकाता ने अपना विजयी रथ बरकरार रखा है। जानकारी के लिए बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच इससे पहले अब तक केवल एक मुकाबला खेला गया था जिसमें गुजरात ने कोलकाता को 8 रन से हराया था। अब दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीत लिया है।

कोलकात्ता की पारी- 207/7
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकात्ता की शुरूआत अच्छी नही रही और उसको पहला विकेट महज 20 रन पर गिर गया। इसके तुरंत बाद महज 8 रन के अंदर दूसरा विकेट गिरने के कारण कोलकात्ता की टीम भंवर में फंस चुकी थी। फिर टीम के तारणहार बन कर आए टीम के कप्तान नीतिश राणा, उन्होंने वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी कर टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया। इसके बाद नीतिश राणा 29 गेंद पर 45 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि वेंकटेश अय्यर की शानदार पारी जारी रही और उन्होंने 40 गेंद पर 83 रन की शानदार पारी खेली।

वेंकटेश अय्यर की शानदार पारी
गुजरात द्वारा दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरूआत बेहद ही खराब रही और उसके पहले 2 विकेट महज 28 रन पर गिर गये.इसके बाद क्रीज पर आए नीतिश राणा के साथ वेंकटेश अय्यर ने 100 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से बाहर निकाला. राणा को आउट होने के बाद भी अय्यर की शानदारी पारी जारी रही. बता दें कि अय्यर ने 40 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली. उनकी पारी में 8 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।

गुजरात की पारी – 204/ 4
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम को शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने शानदार शुरूआत दी। दोनों ओपनर्स नें पहले विकेट के लिए महज 4.2 ओवर में 33 रन की पार्टनरशिप की इसके बाद साहा 11 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज पर आए सांई सुदर्शन ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के साथ 67 रन की साझेदारी की और टीम का स्कोर 100 तक पहुंचाया। हालांकि इसके तुरंत बाद शुभमन गिल 39 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे, लेकिन सुदर्शन की शानदार बल्लेबाजी जारी रही। उन्होंने 38 गेंदो पर 53 रन की पारी खेली। अभिनव मनोहर के आउट होने पर क्रीज पर आए विजय शंकर ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए महज 24 गेंदों में 63 रन बनाए। उनकी इस पारी में 5 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। वहीं गुजरात के लिए सबसे ज्यादा विकेट सुनील नरेन (3) को मिले।

About the author

plusnews24

Leave a Comment