cricket

‘मार मार कर हलवा बना दिया…’ अफ्रीका ने 19 ओवर में किया 258 रनों का लक्ष्य हासिल, तो फैंस ने वेस्टइंडीज की उड़ाई खिल्ली, मीम्स की आई आंधी

Written by plusnews24

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का दूसरा रोमांचक मुकाबला आज सेंचुरियन के मैदान में खेला गया। जिसमें कई रिकॉर्ड टूटे, पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 258 रन बनाए।  258 के पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम आज रिकॉर्ड बनाने के इरादे से मैदान पर उतरी थी।

साउथ अफ्रीका की शुरुआत धमाकेदार हुई सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंडरिक्स ने मिलके पहले विकेट के लिए  मात्र 10 ओवरों में 150 रन जोड़े। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने धुआँधार बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर रहते 6 विकेट से टी20 अंतर्राष्ट्रीय के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। सोशल मीडिया पर इस मैच के बाद साउथ अफ्रीकन टीम की जमकर तारीफ हो रही है।

फैंस ने की अफ़्रीकी टीम की तारीफ, विंडीज की उड़ी खिल्ली

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (SA vs WI) के बीच खेली जा रही 3 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए मैच को अपने नाम कर लिया।  पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने बोर्ड पर 20 ओवरों में 258 रन का पहाड़ सा स्कोर लगाया।  जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने इस पहाड़ जैसे टारगेट को क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) के शतक और रीजा हैंड्रिक्स (Reeza Hendricks) के अर्धशतक की बदौलत बड़े ही ताबड़तोड़ अंदाज से चेस कर लिया।  सोशल मीडिया पर साउथ अफ्रीका की धाकड़ बल्लेबाजी के प्रदर्शन की जमकर तारीफ हो रही है।

देखें ट्वीट्स

 

About the author

plusnews24

Leave a Comment