cricket

बुढ़ापे में सुरेश रैना ने मचाया गदर, गेंदबाजों की कर दी कुटाई, महज 14 गेंदों में तूफानी फिफ्टी जड़कर खेली आतिशी पारी VIDEO

Written by plusnews24

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। कहा जाता है कि शेर बूढ़ा हो जाता है लेकिन शिकार करना नहीं छोड़ता। यह कहावत भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना पर बिल्कुल सटीक बैठती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लेने के बाद भी रैना की विस्फोटक बल्लेबाजी शैली में जरा भी बदलाव नहीं आया है और यही वजह है कि अलग-अलग टी20 लीग में उनकी अभी भी काफी मांग है और जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को खेले गए मैच में रैना ने कुछ ऐसा ही किया है।

रैना ने 200 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई की

लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2023 में गाजियाबाद के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में नागपुर निन्जास के खिलाफ इंदौर नाइट्स की तरफ से सुरेश रैना की बल्लेबाजी देखने को मिली. हरभजन सिंह की टीम के खिलाफ रैना ने महज 45 गेंदों में 200 रनों की स्ट्राइक के साथ 90 रनों की आक्रामक पारी खेली. रैना ने अपनी इस पारी में 10 चौके और 4 लंबे छक्के लगाए। रैना की इस पारी को देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उनकी इस पारी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

रैना की टीम ने 11 रन से जीत दर्ज की

सुरेश रैना की 90 रनों की तूफानी पारी की बदौलत उनकी टीम इंदौर नाइट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। जवाब में नागपुर निन्जा 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना सकी और 11 रन से मैच हार गई। रैना को उनकी आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रैना लीजेंड्स क्रिकेट लीग में खेलकर लौटे हैं
सुरेश रैना रिटायरमेंट के बावजूद अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं। वह हाल ही में लीजेंड्स क्रिकेट लीग में खेलकर कतर से लौटा है। इस लीग में रैना गौतम गंभीर की कप्तानी में इंडिया महाराजा के लिए खेले थे। इस लीग में रैना की बल्लेबाजी का भी जलवा देखने को मिला। हालांकि, भारत महाराजा फाइनल में नहीं पहुंच सका और शाहिद अफरीदी के नेतृत्व में एशिया लायंस ने लीग जीती।

About the author

plusnews24

Leave a Comment