भारतीय महिला क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका के साथ t20 वर्ल्ड कप का सफर सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया इंडिया वीएस ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के साथ समाप्त हुआ। इस हार के बाद भारतीय टीम का विश्वकप खिताब जीतने का सपना टूट गया। भारतीय फैंस को बहुत उम्मीद थी। कि हाल ही में साउथ अफ्रीका ने अंडर-19 वूमेन t20 का खिताब जीतने के बाद सीनियर वूमेन t20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में कामयाब हो जाएगी। लेकिन उसके लिए फैंस को अभी इंतजार करना पड़ेगा। भारतीय टीम को मिली इस हार से भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर बहुत निराश दिखाई दी और उनके चेहरे पर साफ साफ दिखाई दिया।
हरमनप्रीत कौर का विकेट टर्निंग प्वाइंट
भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सेमीफाइनल मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की और 34 गेंदों में एक छक्का और 6 चौके की सहायता से 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली हरमनप्रीत कौर जब बल्लेबाजी कर रही थी। तो ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से यह मुकाबला जीत जाएगी।लेकिन फिर अचानक से हरमनप्रीत कौर रन आउट हो गई और फिर शायद भारतीय टीम यह मैच हार गई।
रन आउट होने के बाद बौखलाई हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत कौर 52 के स्कोर पर रन आउट हो गई रन लेने पूरा करते वक्त हरमनप्रीत कौर यह भूल गई थी। कि उन्होंने बेट क्रीज के अंदर रखा है। या नहीं। तब तक ऑस्ट्रेलिया विकेट कीपर उनकी गिल्ली उड़ा चुका था। एक्शन रिप्ले में यह साफ-साफ दिखाई दिया रन आउट में फील्डर से ज्यादा क्रेडिट हरमनप्रीत कौर का है।
हरमनप्रीत कौर से बहुत बड़ी गलती हुई यह बात उन्हें जब पता चली जब आउट होकर पवेलियन की तरफ लौट रही थी। तो वह बार-बार अपना बल्ला भटकते हुए अपने गुस्से का इजहार कर रही थी। हरमनप्रीत जब आउट हुई तब भारत को 32 गेंदों में 40 रन की आवश्यकता थी। अगर उस वक्त वर्क आउट ना होती तो वह बेशक भारत जीत सकता था। ड्रेसिंग रूप में पहुंचने के बाद हरमनप्रीत कौर बहुत निराश और गुस्से में आग बबूला होते हुए दिखाई थी हालांकि इस मुकाबले में मिली हार के साथ ही एक बार फिर भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया।
मात्र 5 रन से हारा भारत
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना पाई और मैच हार गई। भारत के लिए भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 52 रनों की पारी खेली थी।