cricket

IND-W vs AUS-W: “हम जीतने की स्थिति में नहीं थे और तभी…”, प्लेयर ऑफ़ द मैच एश गार्डनर ने भारत को हारने के बाद दिया बड़ा बयान, खोले टीम के राज़

Written by plusnews24

एश गार्डनर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच महिला टी20 विश्व कप (Women T20 World Cup 2023) का सेमीफ़ाइनल न्यूलैंड्स, केप टाउन के मैदान पर आज यानी 23 फ़रवरी को शाम 6:30 बजे से खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाये।

जिसके जवाब में भारतीय महिला टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 167 रन ही बना सकी, जिस वजह से भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 5 रन से गावं दिया है। इस हार के बाद भारतीय टीम का टी20 विश्व कप जीतने का सपना यही टूट गया है। वहीं इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली एश गार्डनर को प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवार्ड से नवाज़ा गया है।

प्लेयर ऑफ़ द मैच एश गार्डनर ने भारत को हारने के बाद दिया बड़ा बयान

भारत को 5 रनो से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एश गार्डनर ने कहा,

“आखिरी ओवर गेंदबाजी करते हुए, मेरी औसत हृदय-गति शायद 190 की होगी। यह सिर्फ एक टीम के रूप में हम जिस तरह से लड़ते हैं, उसे दिखाता है, और ठीक अंत में हम इस तरह की बात करते हैं। हम शायद जीतने की स्थिति में नहीं थे और तभी यह टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है। जब हमारी पीठ दीवार के खिलाफ होती है, तो हमें एक रास्ता मिल जाता है और हम वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं और आज हमने गेंद के साथ यही किया।”

एश गार्डनर ने इसे दिया अपनी सफलता का श्रेय

प्लेयर ऑफ़ द मैच एश गार्डनर ने अपनी सफलता का श्रेय इन्हे देते हुए कहा कि,

“मैं बस विकेट को हिट करने की कोशिश कर रही थी और जितनी बार संभव हो स्टंप्स को खेल में रखने की कोशिश कर रही थी। बीच में समय बिताना हमेशा अच्छा लगता है, मेग के साथ भी समय बिताना। वह हमेशा शांत रहती हैं और चीजों को सरल रखती हैं। इस पूरे विश्व कप में मेरी कुछ पारियों के बाद इस खेल में आने वाले आत्मविश्वास से मुझे लगा, मुझे लगता है कि मुझे उस आत्मविश्वास को अगले खेल में ले जाना होगा और फिर उम्मीद है कि फाइनल में जीत हासिल होगी।”

About the author

plusnews24

Leave a Comment