भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस समय केवल इंडियन प्रीमियर लीग में ही खेलते हैं. वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तीन साल पहले ही संन्यास ले चुके हैं और अब जल्द ही आईपीएल को भी अलविदा कह सकते हैं
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत में कुछ ही समय बचा है. इस लीग में फैंस को अपने पसंदीदा स्टार्स को देखने का मौका मिलता है. महेंद्र सिंह धोनी के फैंस खासतौर पर इस लीग का इंतजार पूरे साल करते हैं क्योंकि यहीं उन्हें अपने ‘थाला’ को एक्शन में देखने का मौका मिलता है.
लीग का 16वां सीजन शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की तस्वीर शेयर करते हुए कुछ ऐसा लिखा जिससे फैंस का दिल टूट गया. इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए फैंस लगातार ये सवाल पूछ रहे हैं कि क्या ये सीजन धोनी का आईपीएल में आखिरी सीजन होने वाला है.
चेन्नई ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें धोनी चेपुक स्टेडियम में सीएसके की टी शर्ट में डगआउट में बैठे हुए हैं. डगआउट पर ऊपर इंडिया लिखा हुआ है. इस तस्वीर के कैप्शन में सीएसके ने लिखा, ‘मैं पल दो पल का शायर हो’. ये कैप्शन पढ़ते ही फैंस का दिल ये सोचकर टूट गया कि ये सीजन धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है.
धोनी ने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था तब उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें में उनके करियर से जुड़ी कई खूबसूरत तस्वीरें शामिल थी. धोनी ने इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’ गाना ही लगाया था. ऐसे में फैंस ये सोच रहे कि शायद अब धोनी आईपीएल को भी अलविदा कहने वाले हैं.
वहीं कुछ फैंस का कहना है कि ये कैप्शन केवल उस समय को याद करने के लिए लिखा गया है क्योंकि धोनी जिस डगआउट में बैठे हैं वहां इंडिया लिखा हुआ है. बुधवार, 22 मार्च को इसी मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाना है.