cricket

आईपीएल 2023 का चैंपियन बनना हुआ तय, आंकड़ों के साथ ये 3 वजह बयां कर रहे इस सीजन की पूरी कहानी

Written by plusnews24

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीज़न की शुरूआत 31 मार्च से शुरू होने वाला है। इस बार आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच अभी से नजर आ रहा है। आईपीएल का पहला मैच गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा।

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद में आयोजित होगा। अभी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्रिकेट (Cricket) के इस महा लीग के लिए सभी टीमों ने अभी से योजना बनाना भी शुरू कर दिया है। इसी बीच आइए एक नजर उस टीम पर डालते है जो इस साल चैंपियन बनने की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है।

टीम में है 17.50 करोड़ का खिलाड़ी

जिस टीम की बात हो रही है, वह कोई और नहीं बल्कि 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस है। मुंबई के पास 17.50 करोड़ का खिलाड़ी भी मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया के 23 साल के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को इस फ्रेंचाइजी ने बड़ा दिमाग लगाकर इतनी महंगी राशि में खरीदा।

कैमरन ग्रीन टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। कैमरन ग्रीन ने अभी तक 20 टेस्ट, 15 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात की जाए तो ग्रीन ने 21 मुकाबलों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 245 रन बनाए और 5 विकेट लिए। फर्स्ट क्लास करियर में ग्रीन के नाम 3185 रन और 63 विकेट हैं।

रोहित की धांसू कप्तानी

मुंबई की सबसे बड़ी ताकत है रोहित शर्मा की कप्तानी। रोहित की नेतृत्व क्षमता के बारे में सभी अच्छे से वाकिफ हैं। रोहित ने इस टीम की शानदार अंदाज में कमान संभाली है। ये उनकी ही कप्तानी का कमाल है कि वह हर खिलाड़ी से उसका बेस्ट लेते हैं।

कई खिलाड़ियों ने तो यह ऑन-कैमरा बताया है कि रोहित खेलने की पूरी आजादी देते हैं। पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो मौका मिलने पर मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं और रोहित उन्हें मौका देते भी हैं।

मिस्टर-360 डिग्री बल्लेबाज भी शामिल

मुंबई इंडियंस टीम में ‘मिस्टर-360 डिग्री’ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी शामिल है। सूर्यकुमार को वैसे भी मौजूदा दौर में टी20 क्रिकेट का बादशाह कहा जाता है। उनके शॉट्स ऐसे होते हैं कि वह किसी भी गेंदबाज की धुनाई कर सकते हैं, उसकी गेंद को किसी भी दिशा में भेज सकते हैं।

32 साल के सूर्या ने टी20 फॉर्मेट में तीन शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में ओवरऑल 5898 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 34.49 का रहा।

About the author

plusnews24

Leave a Comment