cricket

मुंबई इंडियंस ने तोड़ा मासूम बच्चे का दिल, बीच स्टेडियम में फूट-फूट कर रोया नन्हा फैन

Written by plusnews24

किसी भी टीम के लिए अपने घर में हार काफी निराशाजनक होती है. सनराइजर्स हैदराबाद को मंगलवार को इसी निराशा का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस ने राजावी गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-2023 के मैच में मेजबान हैदराबाद को 14 रनों से हरा दिया. ये हार सिर्फ हैदराबाद की नहीं थी बल्कि उसके फैंस की भी थी. जैसे-जैसे हैदराबाद हार की तरफ बढ़ती जा रही थी उसका एक नन्हा फैन आंसू बहाते जा रहा था.

हर एक विकेट के साथ बह रहे थे आंसू

हैदराबाद की टीम ने लड़ाई तो लड़ी लेकिन ये टीम जीत हासिल नहीं कर सकी. इस हार के बाद एक बच्चे की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस बच्चे को सनराइजर्स हैदराबाद का फैन बताया जा रहा है. जैसे-जैसे इस टीम के विकेट गिरते जा रहे थे वैसे-वैसे स्टैंड में बैठा इस टीम का फैन निराश होता जा रहा था. सिर्फ निराश ही नहीं बल्कि हर एक विकेट के साथ उसके आंसू बहते जा रहे थे. सोशल मीडिया पर इस बच्चे का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें ये बच्चा रोता हुआ दिखाई दे रहा है.

हैदराबाद की इस हार ने सिर्फ इस बच्चे का नहीं बल्कि उसके हर एक फैन का दिल तोड़ा. फैन अपनी टीमों को लेकर काफी भावुक होते हैं.वह चाहते हैं कि उनकी टीम जीते लेकिन जब ऐसा नहीं होता है तो निराशा में डूबने में फैंस समय जाया नहीं करते. इस मैच में भी हैदराबाद के फैंस का यही हाल हुआ.

मालकिन भी हुईं निराश

हर बार की तरह इस बार भी इस मैच को देखने हैदराबाद फ्रेंचाइजी का मालकिन काव्या मारन पहुंची थी. लेकिन टीम को जीत नहीं मिली तो उनका भी मुंह उतर गया. इस मैच को अगर हैदराबाद जीत जाती तो ये टीम जीत की हैट्रिक लगा देती लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हैदराबाद की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है.

About the author

plusnews24

Leave a Comment