cricket

A+ में नई एंट्री, 5 प्रमोशन, 2 डिमोशन BCCI ने 26 खिलाड़ियों को दिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान ,कोहली-रोहित सहित ये 4 खिलाड़ी लगा बड़ा झटका

Written by plusnews24

बीसीसीआई ने सालाना कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर दिया है. बोर्ड के कॉन्ट्रेक्ट में 4 कैटेगरी में 26 खिलाड़ी हैं. कॉन्ट्रेक्ट 2022-2023 सीजन के लिए है. A+ कैटेगरी के खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये, A कैटेगरी के 5 करोड़, B ग्रेड वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ और C ग्रेड वाली कैटेगरी के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये मिलते हैं. 26 में से 5 खिलाड़ियों का प्रमोशन हुआ है. जबकि 2 का डिमोशन हुआ. बीसीसीआई ने 6 खिलाड़ियों को इस सीजन के कॉन्ट्रेक्ट में शामिल भी किया, जबकि 7 को बाहर कर दिया है. जानिए बीसीसीआई ने नए कॉन्ट्रेक्ट की 6 बड़ी बातें

  • A+ कैटेगरी में पहली बार 3 की जगह 4 खिलाड़ी है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह पहले से ही इस कैटेगरी में शामिल थे. इस बार बोर्ड की सबसे बड़ी ग्रेड में रवींद्र जडेजा की भी एंट्री हो गई है, जिन्होंने पिछले महीने ही चोट से वापसी की थी.
  • बीसीसीआई के नए कॉन्ट्रेक्ट की सबसे बड़ी बात बुमराह का A+ में बरकरार रहना है. दरअसल चोट की वजह से बुमराह सितंबर 2022 से ही टीम से बाहर हैं और उनकी वापसी भी अभी मुश्किल ही लग रही है. इसके बावजूद उन्हें A+ ग्रेड में बरकरार रखा गया है.
  • बीसीसीआई के इस कॉन्ट्रेक्ट में 5 खिलाड़ियों का प्रमोशन हुआ है. जडेजा के अलावा प्रशोमन के साथ ही हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल ग्रेड ए में, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ग्रेड बी में पहुंच गए हैं. पंड्या सी से सीधे ए में पहुंचे हैं.
  • वहीं इस कॉन्ट्रेक्ट में केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर का डिमोशन हो गया है. खराब फॉर्म के चलते केएल राहुल ग्रेड ए से बी में पहुंच गए. जबकि ठाकुर बी से सी में फिसल गए हैं.

BCCI Annual Contract 2023 की पूरी लिस्ट 

Grade S.No. Name 
A+ 1 Rohit Sharma
2 Virat Kohli
3 Jasprit Bumrah
4 Ravindra Jadeja
A 1 Hardik Pandya
2 R Ashwin
3 Mohd. Shami
4 Rishabh Pant
5 Axar Patel
B 1 Cheteshwar Pujara
2 K L Rahul
3 Shreyas Iyer
4 Mohd. Siraj
5 Suryakumar Yadav
6 Shubhman Gill
C 1 Umesh Yadav
2 Shikhar Dhawan
3 Shardul Thakur
4 Ishan Kishan
5 Deepak Hooda
6 Yuzvendra Chahal
7 Kuldeep Yadav
8 Washington Sundar
9 Sanju Samson
10 Arshdeep Singh
11 KS Bharat

About the author

plusnews24

Leave a Comment