खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज बुरे सपने जैसी रही. सीरीज के तीनों मैच में वो बिना खाता खोल गए. सूर्यकुमार की राह पर चलते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज ने भी अनचाहा कारनामा कर डाला. पाकिस्तान के अबदुल्लाह शफीक ने भी डक होने की हैट्रिक लगाई है लेकिन उन्होंने ये हैट्रिक वनडे में नहीं टी20 में लगाई.
शफीक की लंबे समय बाद टी20 में वापसी हुई. अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले मैच में वो मैदान पर उतरे और महज दो गेंदे खेलकर पवेलियन लौट गए. शफीक अपना खाता भी नहीं खोल सके और अजमातुल्लाह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.
शफीक ने अब तक टी20 करियर में महज चार मैच खेले हैं. उन्होंने 10 नवंबर 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था और 41 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टी20 खेले जिसमें वो बिना खाता खोले लौट गए. शुक्रवार को शारजाह में भी ऐसा ही हुआ.
इत्तेफाक की बात ये है कि इन तीनों ही मैचों में शफीक दो गेंद खेलकर ही डक हुए हैं. ये बल्लेबाज अपनी पारी की तीसरी गेंद खेलने के लिए ही तरस गया है. करियर के इकलौते वनडे में भी उन्होंने केवल दो ही रन बनाए हैं.
शफीक ही नहीं बल्कि पाकिस्तान की पूरी बल्लेबाजी अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में फ्लॉप रही. यही कारण रहा कि टीम महज 92 का स्कोर ही खड़ा कर पाई. अफगानिस्तान ने ये लक्ष्य चार विकेट खोकर हासिल कर लिया और पहली बार पाकिस्तान को टी20 मैच में मात दी.