आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज यानी 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें अंकतालिका की टॉप दो टीमें आमने-सामने हैं। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जाएंटस (Lucknow Super Giants) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की शुरुआत काफी धीमी हुई।इस बीच केएल राहुल को 2-3 जीवनदान भी मिले। जिनका केएल राहुल ने खूब फायदा उठाया। केएल ने इसके बाद 103 मीटर का गगनचुंबी छक्का जड़ा। जिसे देख के उनकी पत्नी अथिया शेट्टी भी खुशी से उछल पड़ीं। सोशल मीडिया पर राहुल के छक्के का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
केएल राहुल का छक्का देख उछलने लगी अथिया शेट्टी
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें अंकतालिका की टॉप दो टीमें आमने-सामने हैं। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जाएंटस (Lucknow Super Giants) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की शुरुआत काफी धीमी हुई।इस बीच केएल राहुल को 2-3 जीवनदान भी मिले। जिनका केएल राहुल ने खूब फायदा उठाया। केएल ने इसके बाद 103 मीटर का गगनचुंबी छक्का जड़ा। जिसे देख के उनकी पत्नी अथिया शेट्टी भी खुशी से उछल पड़ीं। सोशल मीडिया पर राहुल के छक्के का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो
KL Rahul hits 103 Meter SIX – What a player! pic.twitter.com/2hYUluC2jR
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 19, 2023
Athiya Shetty in stadium, KL hit 103 m six ❣️ #RRvLSG pic.twitter.com/iSC8gzRT5L
— Cricket Lovers Gallery (@crickgallery) April 19, 2023
बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है LSG
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंटस पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी स्थिति में दिख रही है। टीम की शुरुआत भले ही धीमी हुई हो। लेकिन केएल राहुल और काइल मेयर्स ने शानदार खेल दिखाते के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया है। केएल 39 रन बनाकर आउट हो गए है, तीसरे नंबर पर आए आयुष बडोनी भी कुछ खास नहीं कर सके मात्र 1 रन बनाकर चलते बने। खबर लिखे जाने तक LSG ने 15 ओवर मे 4 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं।