भारतीय टीम कल से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है. पहला मुकाबला कल ढाका में खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया तैयारियों में जुटी हुई है. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी. यह सीरीज इन दोनों खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगी.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोहित और विराट दोनों ने बांग्लादेश के खिलाफ लगभग बराबर वनडे मैच खेले हैं. हालांकि इन दोनों में से किसने इस दौरान सबसे ज्यादा रन और शतक बनाए हैं. आइए देखते हैं दोनों के आंकड़े.
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की बात करें तो बांग्लादेश के विरुद्ध अब तक वह 13 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर 660 रन बनाए हैं और उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 137 रन की रही है. इतना ही नहीं वनडे में वह बांग्लादेश के खिलाफ 3 शतक भी लगा चुके हैं और इस आगामी सीरीज में भी उनसे ऐसी ही पारियों की उम्मीद रहेगी.
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में विराट कोहली
विराट कोहली की बात करें तो वह टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश के खिलाफ अब तक 12 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 680 रन बनाए हैं और उनकी उच्चतम पारी 136 रन की रही है. इसके अलावा वह इस फॉर्मेट में बांग्लादेश के खिलाफ तीन शतक लगा चुके हैं और आगामी सीरीज में भी विराट से फैंस को शतक की उम्मीद रहेगी.