भारतीय टीम में मौजूदा समय के 2 सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा है. इन दोनों में ही आपस में टक्कर रहती है. दोनों की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. लेकिन इन दोनों में से कौन बेहतरीन बल्लेबाज है, अक्सर इसको लेकर तुलना होती रहती है. वैसे आज हम आपको इन दोनों खिलाड़ियों की पिछली 10 पारियों के आंकड़े दिखा रहे हैं. आइए देखते हैं कि इन दोनों में से किसका प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है और किसने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
पिछले 10 मैचों में विराट कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए पिछले 10 मैचों की 10 पारियों में 420 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 9 T20 और एक वनडे मैच खेला है. इस दौरान उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 82 रन की रही है और वह कोई शतक नहीं लगा पाए हैं.
पिछले 10 मैचों में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने भी पिछले 10 मैचों में 186 रन बनाए हैं. उन्होंने भी 9 टी20 और एक वनडे मैच खेला है. इस दौरान उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 53 रन की रही है और उनका बल्लेबाजी औसत 18.60 का रहा है.
अगर दोनों बल्लेबाजों की तुलना करें तो पिछले 10 मैचों की 10 पारियों में विराट कोहली ने रोहित शर्मा की तुलना में दोगुनी रन बनाए हैं और उनका बल्लेबाजी औसत भी रोहित शर्मा की अपेक्षा ज्यादा रहा है. रोहित के प्रदर्शन को देखते हुए तो ऐसा लगता है जैसे कप्तानी का दबाव आने के बाद उनका प्रदर्शन खराब हो गया है.