पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारतीय टीम को उस मुकाम पर पहुंचा दिया है। जिसके बारे में कभी कोई सोच भी नहीं सकता था। उन्होंने विदेशी सरजमीं पर मैच कैसे जीते जाते है पूरी दुनिया को बताया है। इतिहास में विश्व के सबसे सफल भारतीय कप्तान का नाम आएंगा तो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली का नाम पहले स्थान पर पाया जाएगा।
इसी बीच सौरव गांगुली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रहे है। उनको लेकर बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय के नाम से मशहूर अभिनेता उनकी निजी जिंदगी और क्रिकेट को लेकर एक फिल्म (Sourav Ganguly Biopic) बनाने जा रहे है। आईए जानते इस आर्टिकल के जरिए।
यह चॉकलेट बॉय निभाएगा सौरव गांगुली का क़िरदार
पिछले कुछ महीनों से भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पर फिल्म बनाने की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही थीं। अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गांगुली की बायोपिक बनना तय हो गई है। बताया जा रहा है कि गांगुली ने अपनी बायोपिक की स्क्रिप्ट को मंजूरी दे दी है और अब जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।
फिल्म में दादा का किरदार रणबीर कपूर निभाने जा रहे हैं। उनके अलावा अन्य क्रिकेटर्स के किरदार कौन निभाएगा, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि फिल्म में एमएस धोनी का किरदार भी नजर आएगा।
सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को दिए बेहतरीन प्लेयर्स
बता दें कि 1983 के बाद सौरव गांगुली ही 2003 इंडियन क्रिकेट टीम को ICC वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में लेकर गए थे, वो ऐसा करने वाले पहले कप्तान थे। भले ही उस वक्त टीम इंडिया वो मैच ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी, लेकिन तब तक दादा अपनी नई टीम बनाने में कामयाब रहे।
सौरव गांगुली को इंडियन टीम के सफल कैप्टन्स में से एक माना जाता है। कहा जाता है कि उन्होंने नए और युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया। वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और इरफान पठान जैसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया।