भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर इन दिनों खेले जा रहे हैं लीजेंड प्रीमियर लीग में काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, पिछले दिन खेले गए रोमांचक मुकाबले में इन्होंने लगातार अपना तीसरा अर्धशतक लगाया।
एशियन लायंस की शानदार शुरुआत
दरअसल, पिछले दिन यानी 14 मार्च मंगलवार को लीजेंड प्रीमियर लीग का चौथा मुकाबला इंडिया महाराजा और एशियन लायंस के बीच खेला गया, जहां पर इंडिया महाराजा के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो कि पूरी तरह से सही साबित हुआ।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एशियन लायंस की टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही, उनके ओपनर बल्लेबाज उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान ने 73 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि 32 रन बनाकर तिलकरत्ने दिलशान आउट हो गए।