cricket

26 साल का रिकॉर्ड टूटा, ऑस्ट्रेलिया ने जीती वनडे सीरीज़, जंपा का चला जादू, सूर्या ने बनाई हैट्रिक ,सीरीज गंवाई और नंबर 1 का ताज भी

Written by plusnews24

26 साल का रिकॉर्ड टूटा, ऑस्ट्रेलिया ने जीती वनडे सीरीज़ :– भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. जीत के साथ शुरुआत करने वाली रोहित शर्मा की टीम ने आखिरी दो मैच गंवा दिए जिसके कारण सीरीज भी उनके हाथ से निकल गई. इस हार ने रोहित शर्मा का दिल तोड़ दिया है. वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज को काफी अहम माना जा रहा था हालांकि हार ने टीम इंडिया और वर्ल्ड कप को लेकर उसकी तैयारी पर सवाल खड़ा कर दिया है.

चेन्नई में खेले गए आखिरी और निर्णायक वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 270 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में भारतीय टीम केवल 248 रन पर ही सिमट गई. रोहित शर्मा का मानना था कि टीम ने खराब बल्लेबाजी की जिसके कारण सीरीज उनके हाथ से निकल गई.

बड़ा नहीं था लक्ष्य

मैच के बाद कप्तान रोहित ने कहा कि टीम को जो लक्ष्य मिला वो ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन दूसरी पारी में विकेट थोड़ा चुनौतीपूर्णा हो गया था. रोहित अपनी टीम की बल्लेबाजी से बिलकुल खुश नजर नहीं आए और कहा कि जीत के लिए जिस तरह की साझेदारियों की जरूरत थी वो उनकी टीम नहीं कर पाई. टीम इंडिया ने जिस तरह विकेट खोए कप्तान ने उसे निराशाजनक बताया और कहा कि इस तरह के विकेट पर सब खेलते आए हैं और खिलाड़ियों को खुद को मौका देना चाहिए.

सलामी बल्लेबाजी रोहित ने आगे कहा, जरूरी था कि एक बल्लेबाज आखिर तक टिका रहे. हर कोई अपना अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रहा था पर ऐसा हुआ नहीं. हमने जनवरी से नौ वनडे खेले हैं, हम उनसे काफी सकारात्मक चीजें ले सकते हैं. यह किसी एक की नहीं बल्कि पूरी टीम की हार है.

किसी एक खिलाड़ी की नहीं पूरी टीम की हार

रोहित ने किसी एक खिलाड़ी पर हार की जिम्मेदारी डालने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वो किसी एक या दो खिलाड़ी को हार का दोषी नहीं बता सकते क्योंकि ये हार पूरी टीम की है. टीम इंडिया को अगले पांच महीने में ऐसी ही कंडीशन में वर्ल्ड कप खेलना है जिसके लिए अहम है कि टीम सभी कमियों पर गौर करके.

About the author

plusnews24

Leave a Comment