गिल की गुगली पर मचा शोर, शुभमन को गेंदबाजी करता देख नहीं रुकी विराट – IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद में खेला गया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट ड्रॉ रहा. टेस्ट के आखिरी दिन भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर समेट कर जीत हासिल करने का मौका था लेकिन टीम इंडिया ऐसा करने में नाकाम रही. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने क्रीज पर टीककर बल्लेबाजी करते हुए भारत की जीत की मंसूबों पर पानी फेर दिया. हेड ने 163 गेंदों में 90 रन बनाए तो लाबुशेन 213 गेंदों में 63 रन बनाकर नाबाद रहे.
मैच के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब नियमित गेंदबाजों को विकेट नहीं मिलता देख कप्तान रोहित शर्मा ने पार्ट टाइम गेंदबाजों को गेंद थमा दी. पार्ट टाइम या यूं कहें कि दिग्गज बल्लेबाजों जिन्हें शायद ही कभी गेंदबाजी करते देखा जात है उन्हें गेंदबाजी करता देख अहमदाबाद स्टेडियम में बैठे फैन तथा टीवी से चिपके फैंस भी रोमांचित हो उठे. कप्तान ने गेंद गिल के हाथ में भी सौंपी और फिर तो जो हुआ उसका अंदाजा गिल (Shubman Gill) को भी नहीं था.
गिल की गुगली पर मचा शोर
शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी जोरदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन अहमदाबाद टेस्ट के पांचवें दिन के आखिरी कुछ मिनटों में कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें गेंद थमा दी. गेंद हाथ में मिलते ही गिल एक बेहतरीन गेंदबाज की तरह दिखने लगे. उन्हें गेंदबाजी (Shubman Gill bowling video) करता देख सिर्फ टीम के दूसरे खिलाड़ी ही नहीं बल्कि फैंस भी काफी रोमांचित हो गए और गिल में हरभजन सिंह की के ढूंढने लगे. देखते ही देखते गिल की गेंदबाजी का वीडियो (Shubman Gill bowling video) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
what a bowling gill pic.twitter.com/hP5pa5OgJX
— javed ansari (@javedan00643948) March 13, 2023
जड़ा था शानदार शतक
गिल (Shubman Gill) को भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार माना जाता है. क्रिकेट विशेषज्ञों की इस बात को गिल मैच दर मैच साबित करते जा रहे हैं. वनडे और टेस्ट में शतक जड़ने के बाद गिल ने टेस्ट में भी इस साल का अपना पहला और करियर का दूसरा टेस्ट शतक जड़ दिया. के एल राहुल की जगह टीम में आए गिल ने 128 रनों की बेहतरीन पारी खेल भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया.
वनडे में गिल से कमाल की उम्मीद
गिल (Shubman Gill) जैसे जैसे मैच दर मैच बड़े स्कोर करते जा रहे हैं टीम इंडिया और फैंस की उम्मीदें उनसे बढ़ती जा रही हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले गिल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में भी बड़ी पारी और टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देने की उम्मीद रहेगी. बता दें कि गिल ने अपने आखिरी 10 वनडे मैचों में 724 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक जिसमें एक दोहरा शतक भी है और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं.