News वास्तु ज्ञान हेल्थ

vastu tips : एक चुटकी नमक से दूर होता है घर का क्लेश, सुख, समृद्धि और धन का होगा आगमन

Written by plusnews24

नमक हर रसोई की शान होती है। रसोई पर बनाई गई कोई भी चीज में नमक के बिना अधूरी होती है। नमक डालकर हम बनाई गई चीज को और भी स्वादिष्ट बना देते हैं। वह घर से दरिद्रता को भी दूर करता है। यही नहीं घर परिवार में सुख समृद्धि और शांति भी लाता है। घर के सभी सदस्य को बीमारियों से दूर रखता है। यह घर में धन के प्रवाह को बनाए रखता है लेकिन यदि हम नमक को घर में बताए गए तरीकों के अनुसार प्रयोग करें तो…

दरिद्रता को दूर करता है नमक

घर में पोछा लगाने के समय पानी में नमक का सबूत टुकड़ा डाल ले इसके बाद पोछा लगाएं। सप्ताह में 1 दिन यानी गुरुवार को छोड़कर ऐसा करने से घर की दरिद्रता दूर हो जाती है तथा नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है।

घर में बना रहेगा धन

कांच के गिलास में थोड़ा सा नमक मिलाकर घर के नैऋत्य कोण में रखें और उसके पीछे लाल कलर का एक बल्ब लगा दे। जब ग्लास का पानी सूख जाए तो उसमें दोबारा नमक और पानी का घोल रख दें ऐसा करने से धन का प्रवाह बना रहेगा।

ऐसे होती है धन की बरकत

नमक को कांच के बर्तन में रखें और उसमें चार-पांच लोंग डाल दें इस नमक के टोटके को करने से घर में लक्ष्मी का आना शुरू हो जाएगा। घर में धन की बरकत होगी साथ ही नमक में लॉन्ग की सुगंध भी बनी रहेगी।

दूर होते हैं परिवार के क्लेश

यदि परिवार में पति पत्नी के बीच कोई नाराजगी है या किसी प्रकार का मानसिक अशांति है तो सेंधा या खड़े नमक का एक टुकड़ा संकट के एक कोने में रखें। ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी। यही नहीं नमक के टुकड़े को महीने भर बाद बदल दे। ऐसा करने से घर में शांति रहेगी और परिवार के सभी लोग खुश रहेंगे।

About the author

plusnews24

Leave a Comment